Former India captain Sourav Ganguly, on Monday said “it’s a great <br />opportunity for him to do something good” as he is is all set to take <br />over the reins of the board at a time when its image has got a serious <br />beating.The 47-year-old plans to meet all the stakeholders in Indian <br />cricket and wants to do something that Committee of Administrators (CoA) <br />didn’t do for 33 months. <br /> <br />भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली का भारतीय क्रिकेट <br />कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अगला अध्यक्ष बनना तय है. सोमवार को बोर्ड के <br />चुनावों के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख थी और गांगुली ने अध्यक्ष पद <br />के लिए अपना नामांकन भर दिया. उनके खिलाफ अध्यक्ष पद के लिए कोई और नामांकन <br />नहीं है और इसलिए तकनीकी लिहाज से गांगुली का बोर्ड का अध्यक्ष बनना तय है. <br />गांगुली ने आईपीएल के पूर्व कमिश्नर राजीव शुक्ला के साथ यहां नामांकन <br />दाखिल किया। नामांकन भरने के बाद गांगुली ने यहां संवादादताओं से कहा कि <br />पिछले तीन साल के बीसीसीआई में जो खराब हालात थे उन्हें सुधराना और फर्स्ट <br />क्लास क्रिकेटरों की स्थिति को बेहतर करना उनकी प्राथमिकता होगी। <br /> <br />#SauravGanguly #BCCIPresident #SauravGangulyBCCI
